जूता कारोबारी परिवार के 6 लोगों में कोरोनावायरस की पुष्टि होने के बाद आगरा प्रशासन ने एहतियात बरतना शुरू कर दिया है। इस परिवार के बच्चे जिन दो स्कूलों में पढ़ते हैं, उनकी दो दिन के लिए छुट्टी कर दी गई है। यह स्कूल हरिपर्वत थाना क्षेत्र के वजीरपुरा इलाके में हैं। स्कूलों की छुट्टी बढ़ भी सकती है। वहीं, फतेहाबाद रोड स्थित फाइव स्टार होटल होटल क्रिस्टल समोवार प्रीमियर को भी अनिश्चितकाल के लिए बंद कर दिया गया है। इसी होटल में कारोबारी के रिश्तेदार रुके थे। होटल के 3 कर्मचारियों में संक्रमण का शक है, इनके सैंपल जांच के लिए भेजे गए हैं।
पुणे की राष्ट्रीय विषाणु विज्ञान संस्थान की रिपोर्ट में आगरा के खंदारी निवासी जूता कारोबारी के परिवार के 6 लोगों में कोरोनावायरस की पुष्टि होने के बाद सभी को इलाज के लिए दिल्ली के सफदरजंग अस्पताल में भेज दिया गया है। जिला अस्पताल के मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डॉक्टर एसके वर्मा ने बताया- जूता कारोबारी के संपर्क में आए 25 लोगों के सैंपल किंग जॉर्ज मेडिकल यूनिवर्सिटी (केजीएमयू) लखनऊ भेजे गए थे। बुधवार शाम को रिपोर्ट मिली। किसी में भी कोरोनावायरस की पुष्टि नहीं हुई है। डीएम प्रभु नारायण सिंह ने बताया मरीजों के घर के 3 किमी की परिधि में सर्वे चलाया गया। दो दिन के भीतर 12 कॉलोनी के करीब 10 हजार लोगों की स्क्रीनिंग की गई। सभी को लक्षण, बचाव की जानकारी दी गई है। विदेश यात्रा समेत अन्य जानकारी की रिपोर्ट बनाई जा रही है।
फाइव स्टार होटल में रुके थे इटली के पर्यटकों के दो दल
जिस फाइव स्टार होटल में कारोबारी परिवार के रिश्तेदार रुके थे, उसी होटल में इटली के पर्यटकों के दो दल 2 से 4 मार्च तक रुके थे। एक दल में 19 और दूसरे में 10 सदस्य थे। यह लोग आगरा में विभिन्न जगहों पर घूमे थे। होटल के 3 कर्मचारियों में संक्रमण की शंका होने के बाद प्रशासन ने होटल को तब तक बंद रखने के आदेश दिए हैं, जब तक स्वास्थ्य विभाग निश्चित न कर लें कि यहां कोरोनावायरस का खतरा नहीं है।
इटली से लौटा था जूता कारोबारी का परिवार
कोरोनावायरस की चपेट में आया जूता कारोबारी परिवार अपने दिल्ली के रिश्तेदार के साथ 25 फरवरी को भातर लौटा था। दो मार्च को दिल्ली वाले शख्स में कोरोनावायरस की पुष्टि हुई। दिल्ली वाले रिश्तेदार की रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद इन दोनों कारोबारियों और इनके परिवार और स्टाफ के 13 लोगों की जांच कराई गई, इनमें से 6 लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव आने पर उन्हें सफदरजंग अस्पताल में शिफ्ट किया गया। इस परिवार के 7 लोगों को उनके घर में ही डॉक्टरों की निगरानी में रखा गया है।
आज अवकाश घोषित, आगे प्रशासन जैसा कहेगा, वैसा करेंगे
वजीरपुरा रोड स्थित सेंट पीटर्स और सेंट फेलिक्स स्कूल दो दिन के लिए बंद कर दिए गए हैं। सेंट फेलिक्स स्कूल के फादर डॉमनिक जार्ज ने बताया कि उन्होंने स्कूल को पूरी तरह साफ कराया गया है और इसकी जानकारी प्रशासन को दे दी गई है। अभी दो दिन छुट्टी का ऐलान किया गया है, लेकिन जब प्रशासन कहेगा तब ही स्कूल में पढ़ाई फिर शुरू करेंगे।